हिटमैन रोहित शर्मा ने 5वें T20I में रचा इतिहास, तोड़ा कोहली का विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Sun, Feb 02 2020 16:16 IST
IANS

नई दिल्ली, 2 फरवरी| टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली साथ-साथ चल रहे हैं। चाहें वो इस फॉरमेट में सबसे अधिक रनों की बात हो या फिर 50 से अधिक का स्कोर करने का, दोनों के बीच लगातार प्रतिस्पर्धा जारी है। माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के साथ जारी पांचवें टी-20 मुकाबले से पहले टी-20 फारमेट में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने के मामले में रोहित और कोहली बराबरी पर थे लेकिन 60 रनों की पारी के साथ अब रोहित अपने कप्तान से आगे निकल गए हैं।

रिटायर्ड हर्ट होने वाले रोहित ने के नाम इस फॉरमेट में 25 ऐसी पारियां हो गई हैं, जो 50 रनों से अधिक की हैं। 108 टी-20 मैच खेल चुके रोहित ने 21 बार अर्धशतक लगाया है और उनके नाम इस फारमेट में सबसे अधिक चार शतक हैं।

कोहली पांचवें टी-20 में नहीं खेले। उनके नाम 24 अर्धशतक हैं। कोहली ने हालांकि इस फारमेट में 82 मैचों में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है।

इस फारमेट में हालांकि सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड कोहली के नाम है। कोहली ने 2794 रन बनाए हैं जबकि रोहित के नाम 2773 रन हैं।

सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक की पारी के मामले में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिग (17), न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल (17) दूसरे स्थान पर हैं। गुपटिल के नाम इस फारमेट में दो शतक हैं लेकिन स्टर्लिग शतक नहीं लगा सके हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें