Rohit Sharma ने रचा इतिहास, Kieron Pollard का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर बने Mumbai Indians के 'सिक्सर किंग'
Rohit Sharma Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बैटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 46 बॉल पर 8 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 70 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ ही हिटमैन ने कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है। दरअसल, हिटमैन अब मुंबई इंडियंस टीम के लिए आईपीएल में सबसे बड़े सिक्सर किंग बन गए हैं।
जी हां, ऐसा हुआ है। रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी 70 रनों की शानदार पारी खेलते हुए 3 छक्के जड़े जिसके बाद अब वो आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें MI के लिए 229 आईपीएल मैच खेलते हुए अपने 260 छक्के पूरे कर लिए हैं जिसके साथ ही उन्होंने कीरोन पोलार्ड को पछाड़ते हुए ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आपको बता दें कि पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 211 मैच खेलकर 258 छक्के जड़ने का कारनामा किया।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा - 260
कीरोन पोलार्ड - 258
सूर्यकुमार यादव - 129
हार्दिक पांड्या - 115
ईशान किशन - 106
ये भी जान लीजिए कि हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल के बाद दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। उन्होंने 265 आईपीएल मैच खेलते हुए अब तक 295 छक्के जड़े हैं। वहीं यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल जो कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, उन्होंने आईपीएल में 142 मैच खेलते हुए 357 छक्के जड़ने का कारनामा किया है।
ऐसा रहा MI vs SRH मैच का हाल
RG स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा (70) और सूर्यकुमार यादव (40) ने शानदार इनिंग खेली जिसके दम पर उनकी टीम ने महज़ 15.4 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट और 26 बॉल रहते ये मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद अब MI की टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।