रोहित शर्मा ने खरीदी नई Lamborghini, जानिए क्या है स्पेशल नंबर प्लेट 3015 का कनेक्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने नई Lamborghini उरुस खरीद ली है और इस कार के लिए उन्होंने स्पेशल नंबर प्लेट भी चुनी जिसने हर फैन का ध्यान खींचा। रोहित के इस कार को खरीदते ही सोशल मीडिया पर कई मज़ेदार रिएक्शन्स सामने आने लगे और अरांशियो आर्गोस (नारंगी) रंग की ये परफॉर्मेंस एसयूवी भी सुर्खियाों में आ गई।
हालांकि, इस कार से ज्यादा फैंस का ध्यान कार की खास नंबर प्लेट '3015' ने खींचा। हिटमैन के पास पहले से ही BMW और मर्सिडीज़ से लेकर उनकी पुरानी नीली लेम्बोर्गिनी उरुस तक, कई प्रीमियम गाड़ियां हैं। रोहित की इस नई Lamborghini की कीमत लगभग 4.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये कार मात्र 3.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने की क्षमता के साथ आती है।
बता दें कि रोहित ने अपनी पुरानी नीली लेम्बोर्गिनी उरुस (जिसका नंबर प्लेट '264' है) एक ड्रीम11 प्रतियोगिता के विजेता को उपहार में दे दी थी। रोहित की उस नंबर प्लेट का कनेक्शन उनके सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर से था। रोहित द्वारा वनडे में बनाया गया सर्वोच्च वनडे स्कोर 264 रन एक रिकॉर्ड है, जो 2014 में श्रीलंका के खिलाफ आया था।
हालांकि, इस बार उनकी नई कार की नंबर प्लेट का कनेक्शन उनके बच्चों से है। रोहित ने अपनी नई कार का नंबर प्लेट '3015' चुना है, जो उनके बच्चों, समायरा (30 दिसंबर को जन्मी) और अहान (15 नवंबर को जन्मा) के जन्मदिन को समर्पित है। गौरतलब है कि 30 और 15 को जोड़ने पर 45 आता है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित का जर्सी नंबर भी है।
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर रोहित की बात करें तो टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद, अब वो केवल वनडे मैचों में ही नजर आएंगे और उनकी नज़र 2027 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप पर है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम प्रबंधन जल्द ही युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर दे सकता है, जिसके चलते संभवत: रोहित और विराट कोहली अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद 50 ओवर के प्रारूप से हट सकते हैं। हालांकि, इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।