'40 की उम्र में वर्ल्ड कप खेलेगा, तो साउथ अफ्रीका में बेहोश हो सकता है रोहित'
भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सारे सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी फिटनेस को बरकरार रखते हैं तो वो 2027 का वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं। गंभीर के इस बयान पर अलग-अलग एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग राय रखी।
इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने भी इस बारे में अपने विचार साझा किए। श्रीकांत का मानना है कि विराट कोहली की फिटनेस अच्छी है और वो 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं लेकिन रोहित शर्मा उस वक्त 40 साल के हो जाएंगे और उन्हें वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए।
अपने बेटे अनिरुद्ध के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान श्रीकांत ने कहा, "वो (रोहित) एक अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन उसकी उम्र अभी 37 साल है और अगला वनडे वर्ल्ड कप तीन साल बाद है। तब वो 40 साल का होगा। आप 40 की उम्र में वर्ल्ड कप नहीं खेल सकते। हां, मेरी राय में विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप में जरूर खेल सकते हैं। लेकिन रोहित के लिए, मिस्टर गंभीर, आपने हद कर दी। वो साउथ अफ्रीका में बेहोश हो जाएगा।"
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
आपको बता दें कि 2027 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है और भारत टूर्नामेंट जीतने की दौड़ में सबसे अच्छी टीमों में से एक है। हालांकि, श्रीकांत की बातों में दम है क्योंकि 2027 वर्ल्ड कप के शुरू होने तक रोहित शर्मा 40 और विराट कोहली 39 वर्ष के हो चुके होंगे और ये देखना दिलचस्प होगा कि उस समय वो चयन के लिए दौड़ में होंगे या नहीं। फिलहाल, दोनों दिग्गज श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की तैयारी कर रहे हैं जो 2 अगस्त से शुरू हो रहे हैं।