रोहित शर्मा की चोट पर आई अपडेट, जानिए पहला टी-20 मैच खेलेंगे या नहीं

Updated: Sat, Nov 02 2019 12:22 IST
IANS

2 नवंबर,नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार (1 नवंबर) को नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पेट में बाईं तरफ गेंद लगने से चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके पहले टी-20 में खेलने को लेकर सवाल बना हुआ था। अब डॉक्टर्स ने उन्हें पहला टी-20 खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है।

 

बीसीसीआई ने एक मीडिया रिलीज जारी कर कहा, "बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा के पेट में बाईं तरफ गेंद लग गई थी। चोट के आकलन के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सुनिश्चित किया है कि वह फिट हैं और पहले टी-20 मैच खेलने के लिए उपलब्ध हैं।”   

बता दें कि रोहित बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और श्रीलंका के नुवान सेनेविरत्ने के साथ अभ्यास कर रहे थे कि अचानक एक गेंद उनके पेट मे आकर लगी। जिसके बाद, वह तुरंत नेट सेशन से बाहर चले गए थे।

कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित पर बल्लेबाज का दारोमदार होगा। वह फिलहाल, शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

भारत औऱ बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें