मुंबई इंडियंस को मिली हार के बाद हिट मैन का निकला गुस्सा, कह दी हैरान करने वाली बात

Updated: Mon, May 14 2018 18:33 IST
Twitter

14 मई। गत विजेता मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली हार के बाद कहा कि टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। मुंबई को यहां रविवार को अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान के हाथों सात विकेट से मात खानी पड़ी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया और उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके।   क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

रोहित ने कहा, "इस विकेट पर हमें 15-20 रन और बनाने चाहिए थे। पहले के मैचों में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी। इस मैच में भी वही कहानी रही, लेकिन मैं इस पर बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहता क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है।" 

कप्तान ने कहा, " बाकी बचे दो मैचों के लिए हमें अपना आत्मविश्वास बनाए रखने की जरूरत है। लक्ष्य का बचाव करना आसान नहीं है, हालांकि यह हमारे लिए कोई बहाना नहीं है। यहां की परिस्थितियों को समझने के लिए हमने बहुत क्रिकेट खेला है। बटलर शानदार फॉर्म में है और उन्होंने वापस लौटने का हमें कोई मौका नहीं दिया।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें