Rohit Sharma ने वानखेड़े में छक्कों की सेंचुरी ठोककर रचा इतिहास, IPL की इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
Rohit Sharma Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बैटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बीते गुरुवार, 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 16 बॉल पर 26 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। दरअसल, यहां उन्होंने अपनी इनिंग में तीन छक्के जड़े जिसके साथ ही अब वो आईपीएल के इतिहास में किसी एक वेन्यू पर 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। हिटमैन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 3 छक्के जड़ने के साथ ही अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने 102 छक्के पूरे कर लिए हैं। गौरतलब है कि वो आईपीएल के इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वानखेड़े के मैदान पर ये कारनामा किया।
इसके अलावा, ये भी जान लीजिए कि हिटमैन आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये कारनामा बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स ने किया।
आईपीएल के किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के
विराट कोहली - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 130 छक्के*
क्रिस गेल - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 127 छक्के
एबी डी विलियर्स - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 118 छक्के
रोहित शर्मा - वानखेड़े स्टेडियम में 102 छक्के*
कीरोन पोलार्ड - वानखेड़े स्टेडियम में 85 छक्के
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर वानखेड़े में हुए मुकाबले की तो यहां MI ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद SRH ने 20 ओवर में अभिषेक शर्मा (28 बॉल पर 40 रन) और हेनरिक क्लासेन (28 बॉल पर 37 रन) की पारियों के दम पर 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 163 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट और 11 बॉल रहते जीत हासिल की। इस मैच में मुंबई इंडियंस के इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जिन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए और 26 बॉल पर 36 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इस जीत के साथ अब MI टूर्नामेंट में अपने 7 मैचों के बाद 3 जीत और 4 हार के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गई है।