रोहित शर्मा विवाद: शमा मोहम्‍मद के बयान से क्रिकेट जगत में हंगामा, योगराज सिंह और पूर्व खिलाड़ी भड़के – 'ऐसे लोगों को क्रिकेट की समझ नहीं होती'

Updated: Mon, Mar 03 2025 23:32 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्‍ता डॉ. शमा मोहम्‍मद के बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्‍होंने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में रोहित की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए उन्‍हें "अप्रभावी कप्‍तान" तक कह डाला। हालांकि, भारी आलोचना के बाद उन्‍होंने यह पोस्‍ट डिलीट कर दी, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा।

हरभजन और वेंकटेश प्रसाद ने जताई नाराजगी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शमा मोहम्‍मद की टिप्‍पणी को "अनावश्‍यक और दुर्भाग्‍यपूर्ण" करार दिया। उन्‍होंने कहा, "रोहित शर्मा न सिर्फ शानदार खिलाड़ी हैं बल्कि बेहतरीन लीडर भी हैं। ऐसे लोगों को क्रिकेट की समझ नहीं होती, लेकिन फिर भी वह खिलाड़‍ियों पर टिप्‍पणी करते हैं। खेल और खिलाड़‍ियों का सम्‍मान करना चाहिए।"

पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी इस बयान से खासे नाराज दिखे। प्रसाद ने ट्वीट किया और कहा कि रोहित ने अपने नेतृत्‍व में भारत को 8 महीने पहले टी20 वर्ल्‍ड कप जिताया था। "वह एक गरिमामय कप्‍तान रहे हैं, और मौजूदा आईसीसी टूर्नामेंट के बीच में इस तरह की टिप्‍पणी करना पूरी तरह अनुचित और शर्मनाक है।" 

योगराज सिंह ने दिया तीखा बयान
इस पूरे विवाद में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी कूद पड़े हैं। उन्‍होंने शमा मोहम्‍मद के बयान पर सख्‍त आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर वह इस देश के प्रधानमंत्री होते, तो उन्‍हें "अपना बैग पैक करके देश छोड़ने" को कह देते।

योगराज ने कहा, "क्रिकेट हमारे लिए एक धर्म है। रोहित शर्मा ने देश को कई गौरवशाली क्षण दिए हैं। राजनीति में बैठे लोग अगर इस तरह के बयान देंगे, तो यह शर्मनाक है। उन्‍हें इस देश में रहने का कोई हक नहीं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शमा मोहम्‍मद ने दी सफाई
लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच शमा मोहम्‍मद ने ANI से बातचीत में सफाई दी। उन्‍होंने कहा, "यह एक सामान्‍य टिप्‍पणी थी, बॉडी-शेमिंग नहीं। एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए, और मैंने सिर्फ अपनी राय व्‍यक्‍त की थी। मैं किसी की भावनाएं आहत नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे अनावश्‍यक रूप से निशाना बनाया जा रहा है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें