VIDEO : बातों-बातों में विराट ने ले लिया रोहित का नाम, हिटमैन ही होंगे टी-20 के कप्तान !
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नामीबिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के आखिरी सुपर 12 राउंड के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ये मुकाबला कोहली का बतौर कप्तान भारत के लिए आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला है। ऐसे में अब आप सभी के मन में सवाल होगा कि कोहली के बाद टी-20 टीम की कप्तानी कौन करेगा, तो इस सवाल का जवाब भी विराट कोहली ने इशारों ही इशारों में दे दिया है।
विराट ने कप्तान के तौर पर अपने आखिरी टी-20 में टॉस जीतकर इमोशनल मैसेज दिया और इस दौरान बातों ही बातों में विराट ने ये भी कह दिया कि रोहित शर्मा अगले टी-20 कप्तान हो सकते हैं। विराट का ये बयान इस बात पर मुहर लगाने के लिए काफी है कि हिटमैन ही अगले कप्तान होने वाले हैं।
विराट ने टॉस के वक्त कहा, 'भारत की कप्तानी करना सम्मान की बात है और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सबसे छोटे प्रारूप को लंबे प्रारूपों के लिए रास्ता देना होगा। मैं इस बड़े अवसर के लिए आभारी रहूंगा। टीम को आगे ले जाने के लिए अगले लॉट को लाने का समय आ गया है। रोहित वैसे भी बाहर से इंतज़ार कर रहे हैं और भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
विराट के इस बयान के बाद ज़ाहिर है कि मुंबई इंडियंस के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी भी करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अगर उन्हें ये जिम्मेदारी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से ही मिल जाए तो हमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।