हिटमैन रोहित शर्मा ने शतक ठोककर बनाया गजब रिकॉर्ड, महान सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी

Updated: Fri, Mar 08 2024 13:32 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रोहित ने मौजूदा सीरीज में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 162 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में रोहित का यह 12वां शतक है।

 

सचिन तेंदुलकर की बराबरी

30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है। रोहित औऱ सचिन दोनों ने 30 की उम्र के बाद 35-35 इंटनरेशनल शतक जड़े हैं। 43 शतक के साथ कुमार संगाकारा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं और मैथ्यू हेडन-रिकी पोंटिंग 36-36 शतक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

बाबर को छोड़ा पीछे 

रोहित बतौर एशियाई बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा जड़ने वाले खिलाड़ियों में बाबर आजम को पछाड़कर पहले स्थान पर आ गए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में यह रोहित का नौंवा शतक है। 

बतौर कप्तान 1000 रन

रोहित ने बतौर कप्तान 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। वह इंटनरेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे औऱ दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले एमएस धोनी, फाफ डु प्लेसिस, केन विलियमसन, विराट कोहली औऱ बाबर आजम ने यह कारनामा किया था।

Also Read: Live Score

रोहित पहली पारी में बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। बता दें कि पिछले साल हुई घुटने की सर्जरी के बाद स्टोक्स पहली बार गेंदबाजी करने उतरे थे औऱ उन्होंने पहली ही गेंद प रोहित को अपना शिकार बनाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें