रोहित शर्मा ने 0 पर आउट होकर भी की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, बना डाला ये अनचाहा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Oct 25 2024 09:39 IST
Image Source: AFP

भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्ले से फ्लॉप रहे। रोहित पहली पारी में 9 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। इस सीरीज में दूसरी बार है जब साउदी ने रोहित को आउट किया है। 

रोहित बतौर भारतीय सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 34वीं बार है जब रोहित 0 पर आउट हुए हैं। उन्होंने इस अनचाहे रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की, जो अपने करियर में 34 बार 0 पर आउट हुए थे। 

43 बार के साथ जहीर खान इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। इसके बाग ईशांत शर्मा 40 बार, विराट कोहली 38 बार, हरभजन सिंह 37 बार और अनिल कुंबले 35 बार 0 पर आउट हुए हैं।

गौरतलब है कि पहले टेस्ट की पहली पारी में भी रोहित साउदी के हाथों सस्ते में आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरी पारी में वापसी करते हुए उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। बता दें कि साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। 14वीं बार उन्हें आउट कर साउदी ने कागिसो रबाडा की बराबरी की है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम 259 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसमें भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट औऱ रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए थे।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें