IND vs ENG : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा का जलवा, ओपनर क्या बने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated: Fri, Mar 05 2021 12:23 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है और यही कारण है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो कई सारे रिकॉर्ड्स बनाने में कामयाब रहे हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने एक हज़ार रन पूरे कर लिए हैं।

रोहित ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक हज़ार रन पूरे किए थे। इसके अलावा वो WTC में पहले सलामी बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 1000 रन बनाए हैं। रोहित ने ये हज़ार रन बनाने के लिए सिर्फ 17 पारियों का इंतजार किया।

इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में सबसे ज्यादा औसत और स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और अगर पिछले दो सालों में उनके टेस्ट करियर की औसत पर नजर डालें तो जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। रोहित का टेस्ट औसत अब 47 के पार पहुंच चुका है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन इंग्लैंड के खिलााफ चौथे और आखिरी टेस्ट में रोहित से एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी क्योंकि ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने अपने तीन विकेट महज 43 रनों पर गंवा दिए हैं जबकि अभी भी टीम इंडिया इंग्लिश टीम से 162 रन पीछे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें