Rohit Sharma का मस्त ‘शॉक-पेन’ प्रैंक! धवल कुलकर्णी बने हिटमैन का शिकार; VIDEO वायरल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा एक बार फिर अपने मस्तीभरे अंदाज़ की वजह से सोशल मीडिया पर छा गए हैं। मुंबई टीम के साथ जिम सेशन के दौरान हिटमैन ने साथी खिलाड़ियों पर किया ‘शॉक-पेन प्रैंक’, जिसके रिएक्शन देखकर रोहित खुद भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। रोहित ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और फैंस भी उनके फनी अवतार को देखकर खूब मनोरंजन कर रहे हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और फैन्स के फेवरेट रोहित शर्मा हमेशा से अपने हल्के-फुल्के मज़ाक और मज़ेदार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब उनका किया हुआ ‘शॉक-पेन प्रैंक’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
दरअसल, रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मुंबई टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रोहित को एक ऐसा पेन दिया गया जो ऊपर क्लिक करने पर हल्का-सा झटका देता है। हिटमैन ने पेन देखते ही समझ लिया कि कुछ गड़बड़ है, लेकिन उन्होंने इसे अपने पास नहीं रोका और सपोर्ट स्टाफ को ट्राई करने के लिए दे दिया।
जैसे ही पेन क्लिक हुआ, सपोर्ट स्टाफ हल्का-सा उछल गया और रोहित ठहाके लगाकर हंस पड़े। इसके बाद बारी आई धवल कुलकर्णी की, जो जिम सेशन के दौरान शार्दुल ठाकुर और बाकी खिलाड़ियों के बीच यह शॉक झेल बैठे। धवल का रिएक्शन देखकर रोहित की हंसी रुक ही नहीं रही थी।
VIDEO:
रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में धमाकेदार वापसी की। उन्होंने इस सीरीज का सबसे सफल बल्लेबाज रहते हुए तीन मैचों में 202 रन बनाए। खासकर सिडनी में खेली गई उनकी नाबाद 121 रनों की पारी ने भारत को आसान जीत दिलाई, हालांकि टीम यह सीरीज 1-2 से हार गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित अब एक बार फिर भारतीय वनडे टीम के साथ दिखाई देंगे। जीं हाँ, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित की एक बार फिर मैदान पर उतरने की उम्मीद है। इस वनडे सीरीज की शुरुआत रांची में 30 नवंबर से होगी।