VIDEO : कैप्टन रोहित ने की अंपायर के साथ मस्ती, DRS तो लिया नहीं लेकिन ले लिए अंपायर के मज़े

Updated: Mon, Mar 14 2022 23:07 IST
Image Source: Google

भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 238 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। टीम इंडिया की इस जीत में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने अहम योगदान दिया। हालांकि, इस मैच के दौरान रोहित शर्मा काफी मस्ती करते हुए भी दिखे और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ये घटना श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में देखने को मिली जब जडेजा के ओवर की पांचवीं गेंद धनंजया डी सिल्वा के पैड पर लगी। ये साफ था कि गेंद उनके बल्ले से भी लगी थी इसलिए रिव्यू लेने का कोई मतलब नहीं था लेकिन तभी रोहित शर्मा अंपायर की तरफ बढ़ते हुए मस्ती करने लगे।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित रिव्यू लेने के लिए इशारा करने ही वाले होते हैं कि वो अपने हाथ वापस खींच लेते हैं और कमेंटेटर्स के साथ साथ फैंस को भी हंसने का मौका मिल जाता है। इस वीडियो में रोहित शर्मा भी खूब हंसते हुए देखे जा सकते हैं। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो तीसरे दिन की शुरुआत करते हुए, करुणारत्ने और बल्लेबाज मेंडिस ने शानदार शुरुआत की। इस दौरान मेंडिस ने 57 गेंदों पर अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो इसके बाद अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। वहीं, करुणारत्न एकतरफा लड़ाई लड़ते रहे और अपना शतक पूरा करने में सफल रहे। हालांकि, उनके आउट होते ही श्रीलंका की उम्मीदें भी खत्म हो गई और भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें