WATCH: 'सोए हुए हैं सब लोग', साथी खिलाड़ियों पर भड़के रोहित शर्मा

Updated: Sat, Sep 21 2024 11:33 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक बार फिर से पुराना अंदाज़ दिखा। रोहित फील्ड में अपने साथी खिलाड़ियों को गुस्सा होते भी दिखते हैं और इस टेस्ट के दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर रोहित का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित एक फील्डर पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। रोहित इस वीडियो में कहते हैं, 'ओए, सोए हुए हैं सब लोग।' वायरल हुए वीडियो में ये स्पष्ट नहीं है कि रोहित शर्मा किस पर चिल्ला रहे हैं लेकिन उनके चीखने से साफ है कि वो किसी खिलाड़ी से खुश नहीं थे। इस वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, रोहित की बात करें तो वो बल्ले से इस टेस्ट में फ्लॉप नजर आए, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित पहले टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने कुल 11 रन बनाए। टेस्ट की दोनों पारियों में दोहरे अंक में स्कोर न कर पाने का ये उनका चौथा मौका है। बांग्लादेश के खिलाफ उनके टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने चार टेस्ट और पांच पारियों में 8.80 की औसत से सिर्फ 44 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 21 रन रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ उनके सभी प्रारूपों को मिलाकर आंकड़े काफी बेहतर हैं। रोहित ने 34 मैचों और 35 पारियों में 40.84 की औसत से 1,307 रन, जिसमें तीन शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रहा है। चल रहे 2023-25 ​​आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित ने 41.82 की औसत से 711 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 है। ऐसे में रोहित शर्मा का पुराने फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें