भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास सत्र में हुए चोटिल, फैन्स के लिए बुरी खबर !

Updated: Fri, Nov 01 2019 17:03 IST
twitter

1 नवंबर। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए।  हुआ ये कि अभ्यास सत्र के दौरान जांघ में चोट लग गई।

जांघ में चोट लगने के कारण उन्हें अभ्यास सत्र को छोड़कर वापस ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा था । हालांकि अभी इस रोहित शर्मा के चोट को लेकर अपडेट नहीं आई है। गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में कोहली ने आराम लिया है। यही कारण है कि रोहित शर्मा टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। 

आपको बता दें कि  दिल्ली में प्रदूषण के खराब स्तर को लेकर विक्रम ने कहा कि भारतीय टीम ऐसे हालात में खेलने की आदी है और ऐसे में उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि गुरुवार और शुक्रवार को कई बांग्लादेशी खिलाड़ी मास्क लगाकर अभ्यास करते नजर आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें