IPL 2025: रोहित को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- उनका मेगा ऑक्शन में जाना....

Updated: Thu, Oct 10 2024 20:13 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मौजूदगी इस इवेंट को और भी आकर्षक बना देगी। रोहित अगर मेगा ऑक्शन में आते है तो कई फ्रेंचाइजी उन्हें टारगेट कर सकती है।

भज्जी ने कहा कि, "यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें बरकरार रखा जाएगा या नहीं। अगर वह मेगा ऑक्शन में पूल में जाते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम उनके लिए बोली लगाती है। मुझे यकीन है कि कई टीमें इसी तरह सोच रही होंगी। एक लीडर और खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा अद्भुत हैं। वह एक हाई क्वालिटी वाला खिलाड़ी, हाई क्वालिटी वाला कप्तान और नेता है। वह एक मैच विजेता है। 37 साल की उम्र में भी उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। अगर रोहित नीलामी में उतरते हैं तो उन्हें मोटी रकम मिलेगी। मेगा ऑक्शन को आगे बढ़ते देखना रोमांचक होगा।"

आपको बता दे कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पांड्या (की कप्तानी में बेहद खराब प्रदर्शन किया था और वो पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर थे। इस सीजन में मुंबई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान बना दिया था। इसके बाद से खबरें आ रही थी कि रोहित फ्रेंचाइजी से नाराज है और अगले सीजन से उनका साथ छोड़ सकते हैं।  

रोहित को जिस तरह से मुंबई इंडियंस के कप्तान पद से हटाया गया, उसके बाद यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या सीनियर बल्लेबाज फ्रेंचाइजी के लिए खेलेगा या नहीं। रोहित की कप्तानी में ही मुंबई ने 5 खिताब अपने नाम किये है। 

रोहित के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 257 मैच में 131.14 के स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 43 अर्धशतक देखने को मिले है। रोहित ने 2013 से लेकर 2023 तक मुंबई की 163 मैचों में कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने 91 मैच जीते और 68 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच टाई हुए है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हाल ही में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आगामी सीजन के लिए टीमों को अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ियों और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति दी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें