VIDEO : 'बॉलर ने नहीं, खुद आउट हुए रोहित शर्मा', विकेट गंवाने के बाद खुद भी नहीं हुआ यकीन

Updated: Sat, Sep 04 2021 22:35 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम जबरदस्त वापसी करती हुई नजर आ रही है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 99 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है।

ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए हैं और अब वो 171 रन आगे हैं। हालांकि, फैंस को तीसरे दिन उस समय निराशा हाथ लगी जब रोहित शर्मा 127 रन बनाने के बाद खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

रोहित इस शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने की राह में जुटे हुए थे लेकिन इंग्लिश टीम ने जैसे ही नई बॉल ली, सब कुछ एकदम से बदल गया। नई गेंद के साथ पहली ही बॉल ओली रॉबिंसन ने आधी पिच से भी पीछे डाली और गेंद रुक कर आया और रोहित पुल शॉट खेलने का मूड बना चुके थे लेकिन गेंद की धीमी आने के कारण वो बॉल को टाइम नहीं कर सके और क्रिस वोक्स ने आसान सा कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

रोहित का आउट होने का तरीका देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें गेंदबाज़ ने नहीं बल्कि वो खुद अपनी गलती से आउट हुए। रोहित का बोनस विकेट पाकर इंग्लिश खिलाड़ियों को भी यकीन नहीं हुआ कि उन्हें हिटमैन का विकेट मिल गया है। क्रिस वोक्स कैच पकड़ने के बाद काफी हैरान हुए और रोहित के चेहरे पर भी निराशा देखी जा सकती थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें