IND vs SA: वीवीएस लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने को लेकर रोहित शर्मा को दी ये खास सलाह

Updated: Sun, Sep 29 2019 09:14 IST
IANS

नई दिल्ली, 29 सितम्बर | भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच दो अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

 

लक्ष्मण ने भारत के पूर्व विकेटकीपर दीपदास गुप्ता के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में कहा, "रोहित के पास सबसे बड़ा फायदा यह है कि उनके पास अनुभव है जो मेरे पास नहीं था। मैंने सिर्फ चार टेस्ट मैच खेलने के बाद ओपनिंग बल्लेबाजी की थी। रोहित को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 12 साल हो गए हैं। उनके पास परिपक्वता और अनुभव दोनों हैं और वह अच्छी फॉर्म में भी हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पारी की शुरुआत करते हुए मैंने जो गलती की थी वो यह थी कि मैंने अपनी मानसिकता बदली थी, वो भी वो मानसिकता जिसने मुझे मध्य क्रम में काफी सफलता दिलाई थी।"

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "अगर आप अपने स्वाभाविक खेल को बदलते हैं तो आपको परिणाम नहीं मिलेंगे क्योंकि आपका दिमाग स्थिर नहीं होगा और आप अपनी लय खो बैठेंगे। रोहित एक लय में खेलने वाले खिलाड़ी हैं और अगर उनकी लय से छेड़छाड़ होती है तो उनके लिए मुश्किल होगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें