रोहित शर्मा का दिल जीतने वाला अंदाज, बीच मैच में बांधी बांग्लादेशी बल्लेबाज की लेस

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के दौरान एक दिल छू लेने वाला नजारा देखने को मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी खेल भावना का शानदार परिचय देते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकेर अली के जूते की लेस बांधी। ये नजारा 24वें ओवर में देखने को मिला, जब जाकेर की लेस खुल गई और रोहित ने बिना देर किए उनकी मदद कर दी। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस स्पोर्ट्समैनशिप की जमकर तारीफ की।
बांग्लादेश की शुरुआत रही बेहद खराब
मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कहर बरपाया और महज 8.3 ओवर में बांग्लादेश को 35/5 के संकट में डाल दिया। सौम्य सरकार, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मुशफिकुर रहीम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। तंजीद हसन ने जरूर 25 गेंदों में 25 रन बनाए, लेकिन वे भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए।
राहुल-पंड्या-रोहित की फील्डिंग से मिले जीवनदान
इस मुश्किल घड़ी में तौहीद हृदोय और जाकेर अली ने बांग्लादेश की पारी को संभालने की कोशिश की। भारतीय गेंदबाजों ने इस जोड़ी को तोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन टीम इंडिया की खराब फील्डिंग ने उनका काम आसान कर दिया। रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने आसान कैच छोड़े, जबकि केएल राहुल ने स्टंपिंग का बड़ा मौका गंवा दिया, जिससे विराट कोहली काफी नाराज नजर आए।
शमी ने तोड़ा बांग्लादेश का संघर्ष
35/5 से बांग्लादेश की टीम किसी तरह 189/5 तक पहुंची, लेकिन फिर मोहम्मद शमी ने 43वें ओवर में जाकेर अली (68 रन) को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया की वापसी करवाई। हालांकि, तौहीद हृदोय ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 118 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपने करियर का पहला शतक (100 रन) जड़ा। उनकी इस पारी की बदौलत बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में कामयाब रहा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
शमी-राणा-अक्षर ने मचाई तबाही
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। खास बात यह रही कि शमी ने मैच में 200 वनडे विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया।