WATCH: मिचेल स्टार्क ने डाला बाउंसर, रोहित शर्मा ने मारा पुल शॉट पर करारा छक्का
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा है। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने भी तेज़ शुरुआत करके ये बता दिया है कि वो ड्रॉ के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए खेल रहे हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 7 ओवरों में 41 रन जोड़ दिए।
शुभमन के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया थोड़ा धीमी होगी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने मूमेंटम टूटने नहीं दिया। रोहित ने शुरुआती ओवरों से ही अटैक करना जारी रखा और मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई की। स्टार्क ने रोहित पर बाउंसर से भी वार करना चाहा लेकिन रोहित के पास उसका भी जवाब था।
रोहित ने स्टार्क के बाउंसर पर ऐसा कमाल का छक्का मारा कि हर कोई बस देखता ही रह गया। उनके इस छक्के को देखकर स्टार्क का मुंह भी उतर गया। इस शानदार छक्के का वीडियो आईसीसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था। वहीं, रोहित अच्छी बल्लेबाजी करने के बाद एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट दे गए।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
नाथन लायन के पहले ही ओवर में उन्होंने पैडल स्वीप खेलने की कोशिश की मगर वो पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके पैड्स पर जा लगी। अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई और रोहित ने औपचारिकता के लिए रिव्यू ले लिया मगर ये रिव्यू भी उन्हें नहीं बचा पाया। इस तरह से आउट होने के बाद वो काफी निराश दिखे। रोहित ने अपना विकेट गंवाने से पहले 60 गेंदों में 43 रन बनाए।