आईपीएल में हिटमैन के नाम हुआ छक्कों का रिकॉर्ड, विराट और धोनी को पीछे छोड़ बनाया कीर्तिमान

Updated: Sat, Apr 17 2021 20:02 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 में रोहित शर्मा अभी तक कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए हैं लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा आईपील के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

रोहित ने आईपीएल में अब तक 217 छक्के लगा दिए हैं और ये आईपीएल के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए सबसे ज्यादा छक्के हैं। रोहित ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर ये कीर्तिमान अपने नाम किया है।

एमएस धोनी ने आईपीएल में अबतक 216 छक्के लगाए हैं. धोनी के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 201 और चेन्नई सुपरकिंग्स के भरोसेमंद बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने भी 198 छक्के लगाए हैं। इसके साथ-साथ रोहित आईपीएल में कप्तान के रूप में 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित होता दिख रहा है क्योंकि ताजा समाचार लिखे जाने तक पावरप्ले में रोहित और डी कॉक की जोड़ी ने 50 रनों की साझेदारी कर ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें