VIDEO: रोहित शर्मा ने विराट कोहली के नन्हे फैन को लगाया गले, मैदान पर दिखा दिल छू लेने वाला नज़ारा
विजय हजारे ट्रॉफी में लंबे समय बाद वापसी करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जहां अपने-अपने शानदार शतक से फैंस का दिल जीता, वहीं मैदान पर एक बेहद भावुक पल भी देखने को मिला। मुंबई की जीत के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जर्सी पहने एक नन्हे फैन को गले लगाकर सभी का दिल छू लिया। यह खूबसूरत और इंसानी पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बुधवार (24 दिसंबर) को मुंबई और सिक्किम के मुकाबले के बाद मैदान पर एक बेहद भावुक और खास पल देखने को मिला। भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जर्सी पहने एक छोटे फैन को गले लगाकर खेल भावना की शानदार मिसाल पेश की।
दरअसल हुआ यूं कि मैच खत्म होने के बाद एक नन्हा फैन विराट कोहली की नंबर 18 टेस्ट जर्सी पहनकर रोहित शर्मा के पास पहुंचा और उनके पैर छूने की कोशिश करने लगा। रोहित ने तुरंत उसे रोका और झुककर प्यार से गले लगा लिया। इस पल पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ प्रतिक्रिया दी। वहीं, मैदान के इस भावुक दृश्य ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं, जहां फैंस रोहित शर्मा के इस व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
VIDEO:
मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने लगभग 7 साल बाद लिस्ट-ए क्रिकेट में वापसी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 94 गेंदों में 155 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। जिसके चलते मुंबई ने 237 रन का लक्ष्य 31 ओवर से पहले ही हासिल कर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं दूसरी ओर, विराट कोहली ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में करीब 15 साल बाद वापसी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 101 गेंदों में 131 रन की पारी खेलकर दिल्ली को 299 रन का लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।