हाल ही में कुछ समय पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ट्रेड करते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया था। इसके कुछ दिनों बाद फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाते हुए आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक को कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी थी। फ्रेंचाइजी के इस फैसले की काफी आलोचना भी की गयी थी। वहीं पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रोहित को लेकर कहा है कि उन्हें आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए बल्ले से आगे बढ़ना होगा।

Advertisement

हरभजन सिंह ने कहा कि, "रोहित शर्मा सेल्फलेस हैं, अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से पहले टीम को महत्व देते हैं। टीम इंडिया को आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करने के लिए कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा की जरूरत है। बल्लेबाज रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है, उन्हें उनके लिए रन बनाने की जरूरत है। रोहित ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो पहले छह ओवरों में आक्रामक शॉट खेलेंगे, वह मैच के किसी भी पल छक्का मारने की क्षमता रखते हैं।" 

Advertisement

आपको बता दे कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनी है। अब, फैंस उम्मीद कर रहे है कि बिना कप्तानी के रोहित अपनी बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान देंगे और आईपीएल 2024 में कुछ बड़ी पारियां खेलते हुए नजर आये।आईपीएल 2024 की बात की जाए तो मुंबई अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। इस छोटे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी रोहित आईपीएल में नहीं कर रहे है। हालांकि वो वेस्टइंडीज और अमेरिका में इस साल जून में खेले जानें वाले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड: रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा। 

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार