'रोहित शर्मा इकलौता है जो इस वर्ल्ड कप को जीतने का हकदार '-PAK क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान पर कही दिल छूने वाली बात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छे फॉर्म हैं और उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने 6 पारियों में 38.20 की औसत से 191 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए आखिरी सुपर 8 राउंड मुकाबले में रोहित ने शानदार तूफानी पारी खेलकर भारत की सेमीफाइनल में सीट पक्की और विरोधी टीम को बाहर रास्ता दिखाया।
रोहित ने 42 गेंदों में 7 चौकों और 8 छ्क्कों की मदद से 92 रन की तूफानी पारी खेली जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली 24 रन की जीत में अहम साबित हुई।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इस पारी के बाद रोहित शर्मा की जकमर तारीफ की और उन्होंने इस वर्ल्ड कप को जीतने का इकलौते हकदार हैं।
हफीज ने कहा, “ यह रोहित शर्मा शो था, हम एक कप्तान द्वारा खेली गई बेस्ट पारियों में से एक के गवाह बने। आगे बढ़कर लीड करते हुए अगर आप बात कर रहे हैं। सिर्फ एक चीज, रोहित की क्वालिटी से किसी को कोई शक नहीं था। एक चीज जो उन्होंने बदली, वो थी निःस्वार्थ अप्रोच। जिस तरीके से उन्होंने गेम के साथ खुद को आगे बढ़ाया, वो बहुत अच्छे खिलाड़ी थे। वो ग्रेट वाले जोन में चले गए हैं, सिर्फ निःस्वार्थ अप्रोच से।”
हफीज ने आगे कहा “ अगर रोहित की बात करूं तो इंडिया की लीडरशीप ये वर्ल्ड कप जीतने की पात्र है। जिस तरह से चैंपियन की तरह खेले। कोई फर्क नहीं पड़ रहा सीम हो रहा है नहीं हो रहा है। ब्रेक हो रहा है नहीं हो रहा है। खास प्रदर्शन रोहित द्वारा और आप किसी और की भी तारीफ करेंगे वो रोहित के सामने छोटी नजर आएगी। रोहित इकलौते व्यक्ति हैं इस समय जो भारत के लिए इस वर्ल्ड कप को जीतने के हकदार हैं।”
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि भारतीय टीम गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी। भारतीय समय के अनुसार यह मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।