प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा पत्रकार पर भड़के, हुई ऐसी घटना जिसके बाद रोहित ने डांट लगाई !

Updated: Thu, Nov 07 2019 12:26 IST
twitter

7 नवंबर। पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों सात विकेट से मात खाने के बाद भारत को यहां बुधवार को दूसरे मैच में बांग्लादेश का सामना करना है। इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने माना है कि टीम पर दबाव है।

भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश के सामने 148 रनों का स्कोर खड़ा किया था। मुश्फीकुर रहीम ने 19वें ओवर में चार चौके मार भारत से मैच छीन अपनी टीम को मेजबान के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहली जीत दिलाई थी।

रोहित ने मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, "टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। कोई एक निश्चित विभाग नहीं है। आप एक टीम के तौर पर हारते हो न कि एक गेंदबाजी इकाई के रूप में। इसलिए अब ध्यान सिर्फ टीम पर होगा।"

उन्होंने कहा, "बल्लेबाजों को अपना काम करना होगा। गेंदबाजों को अच्छा करना होगा और अहम विकेट लेने होंगे। यह एक विचार है। हम किसी एक विभाग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, क्योंकि हम एक टीम के तौर पर हारे हैं न कि एक खिलाड़ी के तौर पर।"

रोहित ने ऐसे भी संकेत दिए हैं कि वह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में होने वाले दूसरे मैच में तेज गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव कर सकते हैं। आगे जानिए इस वजह से मीडिया से बात करते हुए भड़के रोहित शर्मा-

 

आपको बता दें कि जब रोहित शर्मा मीडिया से बात करने के लिए पुहंचे और सभी के सवाल पर जबाब दे रहे थे तभी एक मीडिया कर्मी के फोन की घंटी बजी जिससे रोहित शर्मा झल्ला गए और जर्नलिस्ट को डांटते हुए फोन को साइलेंट मोड़ पर रखने के लिए कहा। रोहित ने कहा कि प्लीज अपना फोन साइलेंट मोड पर रखें।

गौतलब है कि दूसरा टी-20 मैच रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल करियरका 100 मैच होगा। भारत के तरफ से ऐसा करने वाले रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी होंगे तो वहीं दुनिया के दूसरे खिलाड़ी। शोएब मलिक ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 111 मैच खेले हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें