IND vs ENG: रोहित शर्मा तीसरे टी-20 में रचेंगे इतिहास, दुनिया के 4 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा कारनामा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
rohit sharma need 14 runs to complete 2000 t20 international runs (© BCCI)

8 जुलाई,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में दो खास रिकॉर्ड बनाने का होगा।

अगर रोहित इस मुकाबले में 14 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। वह ये कारनामा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे।  देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

उनसे पहले मार्टिन गु्प्टिल, ब्रैंडन मैकुलम, शोएब मलिक औऱ विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।

साथ ही रोहित अगर इस मैच में 8 छक्के मार लेते हैं तो वह वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैकुलम को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर आ जायेंगे। मैकुलम ने टी-20 इंटरनेशनल के 71 मैचों की 70 पारियों में अभी तक कुल 91 छक्के लगाए है। वहीं  रोहित ने अब तक इंटरनेशनल टी -20  के 83  मैचों की 76 पारियों  अब तक कुल 84 छक्के लगाए है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें