IND vs NZ:  रोहित शर्मा इतिहास रचने की दहलीज पर, वानखेड़े में ऐसा करते ही तोड़ देंगे वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

Updated: Thu, Oct 31 2024 09:23 IST
Image Source: AFP

India vs New Zealand 3rd Test: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास शुक्रवार (1 नवंबर) से न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। 

रोहित अग इस मैच में दो छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने अभी तक खेले गए 63 टेस्ट की 109 पारियों में 88 छक्के जड़े हैं। वहीं सहवाग के नाम 103 मैच की 178 पारियों में 90 छक्के दर्ज हैं। 

रोहित अगर 105 रन बना लेते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम, जैक क्रॉली और उस्मान ख्वाजा को पछाड़कर पांचवें नंबर पर आ जाएंगे। रोहित ने अभी तक 36 टेस्ट की 62 पारियों में 2656 रन बनाए हैं। वहीं बाबर के नाम 2760 रन, क्रॉली के नाम 2699 रन और ख्वाजा के नाम 2686 रन दर्ज हैं। 

बता दें कि मौजूदा सीरीज में रोहित का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। बेंगलुरु और पुणे में खेले गए पहले दो टेस्ट की चार पारियों में उन्होंने सिर्फ 62 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 52 रन रहा है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि पहले मैच हारकर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गवा चुकी है। 69 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कीवी टीम ने भारत की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती है। वानखेड़े में होने वाले फाइनल टेस्ट में रोहित की अगुआई में भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज को समाप्त करने के इरादे से उतरेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें