Rohit Sharma तोड़ेंगे वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड, सिर्फ इतने छक्के जड़कर रचेंगे इतिहास

Updated: Sat, Sep 14 2024 15:49 IST
Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। दरअसल, हिटमैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में महज़ कुछ छक्के जड़कर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

टेस्ट फॉर्मेट में भारत के सिक्सर किंग बनेंगे रोहित शर्मा

दरअलस, रोहित शर्मा अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में सिर्फ 7 छक्के जड़ देते हैं तो वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में बतौर भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को पछाड़कर आगे निकल जाएंगे और उनका ये महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए फिलहाल सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं। उन्होंने 103 टेस्ट की 178 पारियों में कुल 90 छक्के जड़े हैं। बात करें अगर रोहित शर्मा की तो वो 59 टेस्ट की 101 पारियों में 84 छक्के जड़ चुके हैं। ऐसे में ये साफ है कि टेस्ट फॉर्मेट में सिर्फ 7 छक्के और जड़ते ही सहवाग का ये बड़ा रिकॉर्ड हिटमैन के नाम हो जाएगा।

गौरतलब है कि इस लिस्ट में सहवाग और रोहित के बाद 78 छक्कों के साथ महेंद्र सिंह धोनी और 69 टेस्ट छक्कों के साथ सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है। ये भी जान लीजिए कि वनडे फॉर्मेट और टी20 फॉर्मेट में भी रोहित ने ही भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं। वनडे में हिटमैन के नाम 264 पारियों में 331 छक्के हैं, वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके बैट से 159 पारियों में 205 छक्के निकले हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार हैं।

भारतीय टीम (पहले टेस्ट के लिए): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें