IND vs BAN: हिटमैन रोहित शर्मा फाइनल में बनाएंगे वो रिकॉर्ड, जो आजतक कोई कप्तान नहीं कर सका
28 सितंबर,(CRICKETNMORE)। मौजूदा विजेता भारतीय टीम आज एशिया कप-2018 के फाइनल में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के सामने होगी। मौजूदा विजेता भारत की नजरें अपने सातवें खिताब पर हैं तो वहीं बांग्लादेश अपने पहले खिताब की खोज में है। भारत ने 2016 में भी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता था। वहीं, बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान औऱ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
रोहित अब तक इस सीरीजम में तीन अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 52 रन, बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 83 औऱ फिर दोबारा पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली है।
अगर वह इस मुकाबले में एक और अर्धशतक बना लेते हैं तो वह एशिया कप के इतिहास के पहले कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने लगातार चार मैचों में अर्धशतक लगाए हों। उनके अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भी एशिया कप तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक बनाए हैं।