BP XI vs SA : रोहित शर्मा ने किया निराश, बतौर ओपनर पहले ही मैच में हुए फ्लॉप

Updated: Sat, Sep 28 2019 11:46 IST
Twitter

28 सितंबर,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस अहम सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने हिटमैन रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। 

 

लेकिन सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के लिए खेलते हुए  रोहित शर्मा (0) ओपनिंग के रोल में फ्लॉप हो गए औऱ अपना खाता भी नहीं खोल सके। रोहित पारी के दूसरे ही ओवर में वर्नोन फिलेंडर की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। लाल गेंद के क्रिकेट में बतौर ओपनर उनका ये पहला मुकाबला है।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान एडिन मार्करम ने 100 और टेम्बा बावुमा ने नाबाद 87 रन की पारी खेली।

प्रेसिडेंट इलेवन टीम के लिए धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उमेश यादव और इशान पोरेल ने 1-1 विकेट चटकाया।

बता दें कि खराब फॉर्म से झूझ रहे केएल राहुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाते हुए सिलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज का भी हिस्सा थे,लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें