WATCH: रोहित शर्मा ने ली कुलदीप यादव की चुटकी, ‘डायपर बदलने या क्लीन शेव’ वाले सवाल पर दिया फनी जवाब

Updated: Sat, Dec 13 2025 00:04 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान 'डायपर बदलने या क्लीन शेव' वाले मजेदार सवाल को बिल्कुल अलग मोड़ देते हुए कुलदीप यादव की DRS लेने वाली आदत पर हल्का-फुल्का तंज कस दिया। उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपने ह्यूमर की वजह से चर्चा में हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज से पहले हुए एक इंटरैक्शन में रोहित से पूछा गया कि वह किस चीज़ से ज्यादा बचना चाहेंगे, डायपर बदलना या क्लीन शेव करना? लेकिन हिटमैन ने इस सवाल का जवाब बिल्कुल अप्रत्याशित अंदाज में दिया।

रोहित ने हंसते हुए कहा, “यार, कुलदीप के रिव्यू लेने से बचना चाहूंगा, सच में।” उनका यह जवाब तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस भी इस मजेदार जवाब से खूब मनोरंजित हुए।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team Ro (@team45ro)

दरअसल, रोहित का तंज कुलदीप यादव की हाल की DRS कॉल पर आधारित था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में कुलदीप ने कप्तान केएल राहुल को एक रिव्यू लेने के लिए मनाने की कोशिश की थी। राहुल और कुलदीप एक पल के लिए कन्फ्यूज थे तभी रोहित ने दूर से मजाक में इशारा कर कहा, "मत लो!" यह पल कैमरे में कैद हो गया और बाद में फैंस ने इस पर जमकर रिएक्ट भी किया।

हालांकि, रिव्यू वाले मामले में चाहे हंसी-मजाक हुआ हो, लेकिन कुलदीप का प्रदर्शन किसी भी तरह कम नहीं रहा। उन्होंने 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका की पारी को 270 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ एक विकेट खोकर 39.5 ओवर में मैच और सीरीज अपने नाम कर ली।

Also Read: LIVE Cricket Score

रोहित शर्मा का बल्ला भी इस सीरीज में जमकर बोला। उन्होंने दो शानदार अर्धशतक लगाए और भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें