युवराज सिंह ने कहा, रोहित शर्मा शुरूआत में मुझे इस पाकिस्तानी बल्लेबाज की याद दिलाते थे

Updated: Sun, Apr 05 2020 17:29 IST
Twitter

नई दिल्ली, 5 अप्रैल| पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की याद दिला दी थी।

युवराज ने एक यूट्यूब चैट शो में कहा, "मुझे लगता है कि जब वे (रोहित) भारतीय टीम में आए थे तो ऐसा लगता था कि उनके पास शॉट खेलने के लिए बहुत समय है। उन्होंने मुझे इंजमाम उल हक की याद दिला दी थी क्योंकि जब वह बल्लेबाजी करते थे तो इंजी के पास शॉट खेलने के लिए काफी समय होता था।"

रोहित ने 19 साल पहले 2007 में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया था। लेकिन उनके बल्ले से पहला रन 2007 टी-20 विश्व कप में निकला था, जिसे भारत ने जीता था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें