VIDEO : 'क्या बात कर रहे हो यार', रिपोर्टर ने उठाए विराट पर सवाल तो रोहित ने कर दी बोलती बंद

Updated: Sat, Feb 12 2022 11:18 IST
Image Source: Google

IND vs WI: भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से जीत लिया है, लेकिन विराट कोहली की फॉर्म अभी भी टीम के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इस सीरीज में फैंस को उनके बल्ले से शतक की उम्मीद थी, लेकिन विराट बिल्कुल ही फ्लॉप साबित हुए हैं। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा से इस पर सवाल किया गया है और रोहित ने भी अब खुलकर जवाब दिया है।

मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से प्रेस कॉफ्रेंस पर पत्रकार ने विराट की फॉर्म पर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए कप्तान ने कहा कि 'विराट कोहली (Virat Kohli) को कॉन्फिडेंस की जरूरत है? आप क्या बात कर रहे हो यार। मेरे हिसाब से हेंड्रेड नहीं बनाना एक अलग बात है, विराट ने अभी साउथ अफ्रीका में सीरीज खेली वहां उन्होंने तीन मैच में दो पचास बनाए। टीम मैनेजमेंट उनके बारे में चिंतित नहीं है। हम सिर्फ अपने मीडिल ऑर्डर के बारे में चिंतित है और हमारे मीडिल ऑर्डर ने इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाज़ी की है।'

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में 8,18 और 0 का स्कोर बनाया था, जिस वज़ह से सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हो रही थी।

बात करें अगर सीरीज की तो भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर वॉइट वॉश किया है। जिसके बाद अब ये दोनों ही टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज का आगाज़ 16 फरवरी से होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें