रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, 'टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में लेना चाहती थी 19 नवंबर का बदला'

Updated: Thu, Jun 26 2025 14:46 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि भारत 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार का बदला लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर करना चाहता था। 19 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह हराकर अपना छठा वनडे वर्ल्ड कप जीता।

भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी लेकिन फाइनल मे ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 6 विकेट से हरा दिया और इस हार के साथ ही रोहित शर्मा का वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया। करोड़ों देशवासी ये मानकर बैठे थे कि भारतीय टीम अपनी धरती पर एक और वर्ल्ड कप जीत जाएगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा नहीं होने दिया।

अब रोहित शर्मा ने ये बताया कि जो दर्द ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर, 2023 में दिया था उसका बदला लेने के लिए उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का इंतज़ार किया। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने अंतिम सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए मैच जीतने की जरूरत थी क्योंकि उन्हें अफगानिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

भारत से हार का मतलब था कि ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और इस मैच के बाद ऐसा ही हुआ। रोहित ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 92 रन बनाए और खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत का खुलासा किया। पूर्व टी20 कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिए 19 नवंबर का दिन खराब कर दिया था और खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना चाहते थे।

रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हमारा और पूरे देश का 19 नवंबर का दिन खराब कर दिया था, इसलिए हमें भी उन्हें उपहार देना चाहिए। ड्रेसिंग रूम में इस तरह की बातें की गई थीं। हमारे दिमाग में ये बात थी कि अगर हम ये मैच जीत गए, तो ऑस्ट्रेलिया इस टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत ने भारत को आगे बढ़ने में मदद की और उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें