रोहित शर्मा फिर से हुए चोटिल, देवधर ट्रॉफी से हुए बाहर
मुंबई, 23 मार्च | भारत के अनुभवी खिलाड़ी हरभजन सिंह आगामी घरेलू एकदिवसीय देवधर ट्रॉफी में चोटिल रोहित शर्मा के स्थान पर इंडिया 'ब्लू' टीम की कमान संभालेंगे। रोहित के अलावा केदार जाधव भी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
बीसीसीआई ने गुरुवार एक बयान जारी कर कहा कि रोहित के घुटने में चोट लगी है और बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, वहीं जाधव को पेट से संबंधित समस्या के कारण आराम करने के लिए कहा गया है। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
इंडिया 'ब्लू' टीम में महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया है, वहीं हैदराबाद के चामा मिलिंद को इंडिया 'रेड' टीम में जगह मिली है। इस टीम में बंगाल के श्रीवत्स गोस्वामी को भी शामिल किया गया है।
देवधर ट्रॉफी के मैच 25 से 29 मार्च के बीच विशाखापट्नम में खेले जाएंगे। 'ब्लू'और 'रेड' टीमें इस टूर्नामेंट में विजय हजारे ट्रॉफी-2017 का खिताब जीतने वाली तमिलनाडु के साथ मुकाबले खेलेंगी। टीमें इस प्रकार हैं..
विराट कोहली पर चौथे टेस्ट मैच से बाहर होने का खतरा, नहीं कर पाए बल्लेबाजी का अभ्यास
इंडिया 'ब्लू' : हरभजन सिंह (कप्तान), मंदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, शाबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्ण, पंकज राव और ऋतुराज गायकवाड़।
इंडिया 'रेड' : पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, इशांक जग्गी, गुरकीरत मान, अक्षर पटेल, अक्षय कर्णेवर, अशोक डिंडा, कुलवंत खेजरोलिया, धवल कुलकर्णी, गोविंदा पोद्दार, श्रीवत्स गोस्वामी और चामा मिलिंद।