VIDEO: रविन्द्र जडेजा की वजह से जा सकती थी रोहित-रहाणे की जान, 'हिटमैन' ने सुनाया दिल दहला देने वाला किस्सा

Updated: Tue, Feb 09 2021 15:43 IST
Rohit Sharma And Ravindra Jadeja (image source: google)

रविन्द्र जडेजा ऑनफील्ड के साथ ही ऑफफील्ड भी काफी मस्ती करते हैं। हालांकि जडेजा की मस्ती के चलते एक बार रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे की जान खतरे में आ गई थी। सोशल मीडिया पर रोहित और रहाणे का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक इंटरव्यू का है जिसमें रोहित-रहाणे साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान का एक किस्सा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।

इंटरव्यू के दौरान रहाणे और रोहित से जंगल सफारी के बारे में सवाल पूछा जाता है। इस सवाल का जवाब देते हुए रहाणे कहते हैं, 'मुझे सफारी की कुछ चीजें याद हैं लेकिन एक जो घटना हुई थी वह चीता वॉकिंग की थी। मुझे लगा की तब चीता आगे-आगे चलेगा और हम उससे काफी दूर होकर चलेंगे। हम जंगल में थे मुझे ज्याादा कुछ पता नहीं था लेकिन जब हम अंदर पहुंचे तो 20-25 मीटर की दूरी पर 2 चीते थे जिन्होंने शिकार किया था।'

रहाणे ने आगे कहा, 'जैसे ही हम 5-6 लोग मैं, रोहित राधिका रितिका और जडेजा वहां पहुंचे तो उन चीतों ने हमें देखा।' रहाणे की बात सुनकर रोहित कहते हैं, 'जडेजा के साथ कहीं जाना नहीं चाहिए वह पागल है। जडेजा वहां पर चीते के सामने जाकर आवाज कर रहा था और उन्हें बुला रहा था। जडेजा की आवाज सुनकर चीतों ने हमारी तरफ देखा। उस वक्त मैं काफी डर गया था और मुझे जडेजा को मुक्का मारने का मन हुआ था।'

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'उस वक्त हमारी बीवियां इतना नहीं डरी थीं रहाणे भी कम डरा हुआ था लेकिन मुझे सबसे ज्यादा डर लगा था कि कहीं अगर उन चीतों ने हमपर हमला कर दिया तो फिर हम क्या करेंगे। इसलिए मैं बोलता हूं कि जडेजा के साथ कहीं पर भी नहीं जाना चाहिए वह पागल है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें