VIDEO: रोहित ने दिया इंज़माम को करारा जवाब, बॉल टैंपरिंग के आरोप पर कहा- 'दिमाग खोलने की जरूरत'

Updated: Thu, Jun 27 2024 11:03 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये बयान दिया कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में गेंद से छेड़छाड़ की। इंजमाम ने आरोप लगाया कि पारी के 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है इसका मतलब है कि 12-13वें ओवर से ही गेंद के साथ छेड़छाड़ शुरू हो जाती है। उनके इस बयान से क्रिकेट जगत में काफी हल्ला मचा और अब उन्हें उनके इस बयान पर रोहित शर्मा ने करारा जवाब दिया है।

इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के गंभीर आरोप के बारे में पूछा गया। उन्होंने इंजमाम के दावों को खारिज करते हुए उन्हें दिमाग खोलने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा, "अभी इसका क्या जवाब दूं मैं। यहां बहुत गर्मी है और पिचें सूखी हैं। अगर यहां रिवर्स स्विंग नहीं होगी, तो कहां होगी? हम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेल रहे हैं। सब टीमों का रिवर्स स्विंग हो रहा है सिर्फ हमारा नहीं हो रहा है। कई बार हमें दिमाग को खोलना भी जरूरी होता है।"

रोहित के इस मज़ेदार जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

इस दौरान रोहित शर्मा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी ट्रोल कर दिया। एक रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सीधे से सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने ऑस्ट्रेलिया पर भी चुटकी ले ली। रोहित ने कंगारू टीम को ट्रोल करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि अब टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया नहीं है।

Also Read: Live Score

इसके बाद रोहित ने अपने जवाब को डिटेल में बताते हुए कहा, "नहीं, देखिए, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया एक बेहतरीन टीम है, इसमें कोई शक नहीं। शायद यही कारण है कि उन्होंने इतनी सारी चैंपियनशिप जीती हैं। लेकिन हमारे लिए, पिछले मैच में, मुझे लगता है कि हमने जिस आत्मविश्वास के साथ खेला, अपने बल्ले से, अपनी गेंद से, मुझे लगता है कि ये कुछ ऐसा है जिसे हम अपने साथ ले जा सकते हैं, गेंदबाजों का अपनी योजनाओं को अंजाम देने का आत्मविश्वास, बल्लेबाजों का मैदान पर जाकर अपना काम करने का आत्मविश्वास। इसलिए, मुझे लगता है कि ये हमारे लिए सबसे बड़ी बात थी और जब आप एक बेहतरीन टीम, शीर्ष टीम के खिलाफ खेलते हैं और जब आप इस तरह जीतते हैं, तो सब कुछ सही हो जाता है, इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है और मुझे लगता है कि ये प्रारूप पूरी तरह से आत्मविश्वास पर आधारित है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें