रोहित शर्मा ने रचा इतिहास,एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

Updated: Sat, Jul 06 2019 21:44 IST
Rohit Sharma (Twitter)

लीड्स, 6 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे मैच में यह मुकाम हासिल किया और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़ा। 

संगकारा के नाम एक वर्ल्ड कप में चार शतक का रिकार्ड है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमा उसी के पूर्व कप्तान का रिकार्ड तोड़ा है। 

रोहित ने इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122, पाकिस्तान के खिलाफ 140, इंग्लैंड के खिलाफ 102 और पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की पारियां खेलीं। 

रोहित का यह दूसरा वर्ल्ड कप है और इसी में वह वर्ल्ड कप के सभी संस्करणों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। सचिन के नाम छह वर्ल्ड कप में छह शतक हैं। रोहित का दूसरा वर्ल्ड कप अभी खत्म ही नहीं हुआ है और उन्होंने क्रिकेट के भगवान की बराबरी कर ली है। 

भारत इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और रोहित के फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है कि वह सचिन को पीछे छोड़ वर्ल्ड कप में सबसे ज्याद शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

रोहित ने 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक जमाया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें