'ऐसे मैच आते रहते हैं', शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने बोली बड़ी बात
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 8 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पांचवें दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का छोटा लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने बेहद आसानी से हासिल करके 36 साल बाद भारत को भारत में हरा दिया।
इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी काफी निराश दिखे लेकिन उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि भारत पहले भी ऐसी हार के बाद सीरीज में वापसी करने में सफल रहा है ऐसे में इस बार भी यही कोशिश होगी। रोहित ने मैच के बाद कहा, "हमने दूसरी पारी में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। पहली पारी में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इसलिए हम जानते थे कि आगे क्या होने वाला है और कुछ खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे।"
आगे बोलते हुए रोहित ने कहा, "जब आप 350 रन से पीछे होते हैं तो आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते, बस गेंद को उसकी मेरिट पर खेलना होता है। कुछ साझेदारियां देखना वाकई रोमांचक था। हम आसानी से सस्ते में आउट हो सकते थे, लेकिन हमें अपने प्रयास पर गर्व है। जब वो दोनों बल्लेबाजी करते हैं तो हर कोई सीट के किनारे पर होता है। ऋषभ ने कुछ गेंदें छोड़ दीं और फिर शॉट खेले। सरफराज ने भी काफी परिपक्वता दिखाई।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अपनी बात खत्म करते हुए रोहित ने कहा, "मैंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमें पता था कि शुरुआत में ये मुश्किल होगा, लेकिन हमें 46 रन पर आउट होने की उम्मीद नहीं थी। न्यूजीलैंड ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उसका जवाब देने में विफल रहे। इस तरह के मैच होते रहते हैं। हम आगे बढ़ेंगे। हमने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाया और उसके बाद चार मैच जीते। हम जानते हैं कि हममें से प्रत्येक खिलाड़ी से क्या उम्मीद की जा रही है।"