Rohit Sharma Test Stats: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में गरजता है हिटमैन का बल्ला; आंकड़ें देखकर फैंस हो जाएंगे खुश

Updated: Tue, Jan 23 2024 15:50 IST
Rohit Sharma Test Stats: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में गरजता है हिटमैन का बल्ला; आंकड़ें देखकर फैंस हो (Rohit Sharma Test Stats Against England)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए मेजबान टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने की पहले से भी ज्यादा जिम्मेदारी होगी। यही वजह है आज हम आपको इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के टेस्ट आंकड़ों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

 

इंग्लैंड के खिलाफ गरजता है हिटमैन का बल्ला

रोहित शर्मा इंग्लिश गेंदबाज़ों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलना खूब पसंद करते हैं। हिटमैन ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने लगभग 50 की शानदार औसत से 747 रन ठोके हैं। खास बात ये है कि हिटमैन के बैट से इस दौरान 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। इतना ही नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 161 रन रहा है।

भारतीय जमीन पर और भी खतरनाक हो जाते हैं रोहित

ये भी जान लीजिए कि घरेलू जमीन पर रोहित का बैट और भी ज्यादा आग उगलता है। रोहित ने भारत में अब तक 24 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 66.73 की औसत से 2002 बनाए हैं। कप्तान रोहित के बैट से टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक और 6 अर्धशतक घर पर ही आए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में ठोक चुके हैं 3737 रन

बात करें अगर अब तक रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की तो उन्होंने 54 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 45.57 की औसत से 3737 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि इस दौरान हिटमैन ने 10 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। हिटमैन का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन है।

टेस्ट सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें

भारतीय टेस्ट टीम (पहले दो टेस्ट) - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, श्रीकर भरत, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, और मुकेश कुमार।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड टेस्ट टीम - बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, डेन लॉरेंस, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें