WATCH: हार्टली की धुन पर नाचे रोहित, बेन फोक्स ने पल भर में कर दिया स्टंप आउट

Updated: Mon, Feb 26 2024 11:54 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है। चौथे दिन लंच तक भारत ने तीन विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं और अब रोहित शर्मा की टीम को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ 74 रनों की दरकार है जबकि सात विकेट बचे हुए हैं। दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्द्धशतक लगाया और इंग्लैंड को मैच से बाहर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन रोहित शर्मा के आउट होते ही एक बार फिर से ये मैच रोमांचक हो गया।

दरअसल, हुआ ये कि 26वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने टॉम हार्टली को क्रीज़ से बाहर निकलकर खेलने की कोशिश की मगर रोहित शर्मा पूरी तरह से गच्चा खा गए और विकेटकीपर बेन फोक्स ने आसान सी स्टंपिंग करके रोहित की पारी को खत्म कर दिया। रोहित के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स और इंग्लिश टीम का जश्न देखने लायक था।

रोहित ने आउट होने से पहले 81 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली और उनकी इस पारी ने भारत को मैच में आगे ला खड़ा किया। हालांकि, रोहित के आउट होते ही रजत पाटीदार भी बिना खाता खोले आउट हो गए और इस समय ऐसा लगा कि भारत मुसीबत में पड़ सकता है लेकिन इसके बाद रविंद्र जड़ेजा और शुभमन गिल ने लंच तक भारत का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और अब दूसरे सेशन में इन दोनों खिलाड़ियों पर काफी दारोमदार होगा।

रोहित शर्मा का विकेट देखने के लिए क्लिक करें

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 353 रन बनाए थे इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 307 रन ही बना सकी थी। इंग्लिश टीम को पहली इनिंग के बाद 46 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने इंग्लैंड को दूसरी इनिंग में महज 145 रनों पर ऑल आउट कर दिया। अब भारतीय टीम को ये मैच जीतने के लिए 192 रन बनाने हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें