VIDEO : रोहित शर्मा ने एक बार फिर फेंका अपना विकेट, खुद पर गुस्सा निकालते हुए आए नज़र

Updated: Thu, Aug 05 2021 18:36 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में शानदार शुरूआत करते हुए लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 97 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया अभी भी 86 रन पीछे चल रही है। हालांकि, लंच से कुछ मिनट पहले रोहित का एक खराब शॉट टीम इंडिया पर भारी पड़ गया।

दूसरे दिन पहले सेशन में टीम इंडिया के लिए सब कुछ अच्छा जाता दिख रहा था लेकिन जब भारतीय फैंस ये उम्मीद कर रहे थे कि पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरेगा तभी ओली रॉबिन्सन की गेंद पर पुल लगाने के चक्कर में रोहित शर्मा सैम कर्रन को कैच थमा बैठे।

आउट होने के बाद रोहित का चेहरा सारी कहानी बयां कर रहा था। हिटमैन आउट होने के बाद खुद से ही खफा नजर आए और नाखुश होकर पवेलियन जाते दिखे। रोहित का खुद पर गुस्सा निकालना लाज़मी भी है क्योंकि ये पहली बार नहीं था जब रोहित ने अच्छी शुरुआत के बाद भी अपना विकेट गंवा दिया। इससे पहले हुए टेस्ट मुकाबलों में भी रोहित 30-40 के फेर से पार नहीं पा पाए थे।

सोशल मीडिया पर रोहित का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मैच की बात करें, तो भारतीय फैंस चाहेंगे कि टीम इंडिया पहली पारी में एक अच्छी लीड हासिल करे ताकि इंग्लैंड पर दबाव बनाया जा सके। आपको बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 183 रनों पर सिमट गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें