'IPL में पूरे 14 मैच खेलता है लेकिन इंडिया की बारी रेस्ट', रोहित शर्मा पर भड़के फैंस

Updated: Thu, Sep 08 2022 22:14 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को अपने आखिरी एशिया कप मैच में हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए कुछ पॉज़ीटिव भी देखने को मिले लेकिन फैंस कप्तान रोहित शर्मा के रेस्ट लेने से काफी नाखुश दिखे। इस मैच में रोहित ने आराम लेने का फैसला लिया और उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी करते हुए दिखे।

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में शानदार फ़ॉर्म दिखाते हुए अर्द्धशतक लगाया था ऐसे में फैंस चाहते थे कि रोहित अच्छी फॉर्म को अफगानिस्तान के खिलाफ भी जारी रखें लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रोहित ने रेस्ट लेने का फैसला किया। रोहित के इस फैसले पर टीम इंडिया के फैंस काफी भड़के दिखे। रोहित को अक्सर फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है ऐसे में ये कोई नई बात नहीं है।

एक फैन ने तो रोहित पर सवाल उठाते हुए ये तक कह दिया कि वो आईपीएल में तो लगातार 14 मैच खेलते हैं, लेकिन जब देश के लिए खेलने की बारी आती है तो लगाातर पांच मुकाबले भी नहीं खेल पाते हैं। वैसे आपको बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया था लेकिन फैंस ने रोहित पर ही निशाना साधा और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

आइए देखते हैं कि फैंस रोहित पर किस तरह से अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें