16 साल की इस लड़की के फैन बने रोहित शर्मा, समर्थन में किया ये ट्वीट
नई दिल्ली, 25 सितम्बर | भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने न्यूयार्क में क्लाइमेट एक्शन समिट में अपने भाषण से दुनिया भर के नेताओं को कटघरे में खड़ा करने के वाली स्वीडन की 16 वर्षीय कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग की तारीफ की है।
रोहित ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "धरती को बचाने का जिम्मा हमारे बच्चों पर छोड़ना पूरी तरह गलत है। ग्रेटा थनबर्ग, आप हमारे लिए प्रेरणा हैं। अब कोई बहाना नहीं चलेगा। हमें आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित ग्रह देना होगा। अब बदलाव का समय है।"
थनबर्ग और 15 अन्य बच्चों ने जलवायु संकट को लेकर सोमवार को ही पांच देशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।