हिट मैन रोहित शर्मा का खुलासा, एक ओवर में लगातार 6 छक्का मारना चाहता था VIDEO

Updated: Fri, Nov 08 2019 13:39 IST
twitter

8 नवंबर। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी 20 में शानदार बल्लेबाजी की और 85 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में रोहित शर्मा ने 6 छक्के भी जमाए। अपनी पारी के बदौलत ही रोहित शर्मा ने भारत को शानदार 8 विकेट से जीत दिलाई।

मैच के बाद रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। मैच के बाद रोहित शर्मा चहल टीवी पर भी आए और साथ ही खुलासा किया कि वो बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 6 छक्का जमाना चाहते थे। 

रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल के साथ बात-चीत में कहा कि ऑफ स्पिनर मोसाद्देक हुसैन के ओवर में लगातार तीन छक्के मारने के बाद उनके दिमाग में ये बात जरूर थी कि वो और 3 छक्के आने वाले 3 गेंद पर लगाना चाहते हैं। लेकिन जब चौथी गेंद छूटी तो उन्होंने अगली दो गेंदों पर सिंगल लेने की रणनीति बनाई।

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज 1- 1 की बराबरी पर पहुंच गया है। ऐसे में तीसरा टी-20 मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक टी-20 मैच होने वाला है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें