विराट कोहली के टी-20 वर्ल्ड कप हारते ही रोहित शर्मा बनेंगे टीम के नए कप्तान

Updated: Thu, Sep 09 2021 17:46 IST
Rohit Sharma and Virat Kohli

T20 World Cup 2021: आइसीसी टी-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो रही है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत के साथ ही विराट कोहली के कप्तानी पद के लिए डेडलाइन भी शुरू हो जाएगी। खबरों की मानें तो टीम इंडिया अगर इस बार टी-20 विश्व कप नहीं जीतती है किंग कोहली की कप्तानी जाना लगभग तय है।

दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अपनी मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप 2021 को हर हाल में जीतना चाहती है। यही वजह है कि रवि शास्त्री के होने के बावजूद धोनी को बतौर मेंटर टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआइ के एक सूत्र ने यह भी बताया कि बोर्ड के सभी अधिकारी विराट कोहली के WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार और उसमें दो स्पिनर खिलाने के फैसले से खफा थे।

बीसीसीआई की बैठक में एक पदाधिकारी ने तीनों फॉर्मेट (टी-20, वनडे और टेस्ट) में अलग-अलग कप्तान बनाने का सुझाव दिया है। तो दूसरे ने टेस्ट व लिमिटेड ओवर में अलग-अलग कप्तान बनाने का सुझाव दिया। हालांकि, इसी दौरान तीसरे पदाधिकारी ने कहा कि विश्व कप से पहले कप्तानी में बदलाव करना सही नहीं होगा। जो भी बदलाव करने हैं उसके लिए हमें विश्व कप तक इंतजार करना चाहिए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ऐसे में यह बात साफ हो गई है कि अगर भारत विराट की कप्तानी में एक और आइसीसी ट्राफी हारता है तो रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी विराट कोहली से छीनी जाए इस बात की संभावना ना के बराबर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें