रोहित शर्मा को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया सनसनीखेज बयान, कहा- AUS में हुए फेल तो टेस्ट से संन्यास ले लेंगे हिटमैन

Updated: Mon, Nov 04 2024 18:43 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत को घर पर न्यूज़ीलैंड के हाथों 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। वहीं बल्ले से भी रोहित का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नहीं था। ऐसे में उनकी जमकर आलोचना हो रही है और संन्यास लेने की बात भी उठ रही है। अब इस चीज पर पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

श्रीकांत ने कहा कि, "100 प्रतिशत, आपको आगे के बारे में सोचना शुरू करना होगा (यदि भारत ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है)। अगर रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो मुझे लगता है कि वह खुद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, यह तो आप सभी जानते हैं। वह केवल वनडे ही खेलेंगे. वह पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं। हमें यह ध्यान रखना होगा कि उनकी उम्र भी बढ़ रही है। वह अब जवान नहीं हो रहे है।"

उन्होंने कहा है कि, "कम से कम रोहित शर्मा में तो दम था। इस बात को स्वीकार करने के लिए रोहित शर्मा को सलाम कि उन्होंने पूरी सीरीज में खराब प्रदर्शन किया और खराब कप्तानी की। यह बहुत अच्छी बात है. लय में वापस आने के लिए यह खिलाड़ी का पहला कदम होता है। अपनी गलती स्वीकार करना बहुत जरूरी है। यह मनुष्य का एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्वालिटी है। उन्होंने इसे खुले तौर पर स्वीकार किया, और इसका मतलब है कि वह ठीक होने की राह पर हैं। यह मेरी राय है।"

रोहित अब भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से शुरू हो रही है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुका हैं। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें