रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर

Updated: Mon, Feb 03 2020 17:26 IST
twitter

नई दिल्ली, 3 फरवरी | भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा पिंडली में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित को रविवार को माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में बल्लेबाजी करते समय पिंडली में चोट लग गई थी। इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और फिर वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए थे।

टीम प्रबंधन के सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हां, रविवार को चोटिल होने के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।"

रोहित की जगह किसे वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज में चुना जाएगा, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद अब लोकेश राहुल को उनके स्थान पर चुना जा सकता है।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले ही चोट हो चुके हैं और वह भी वनडे और टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह पृथ्वी शॉ को वनडे में चुना गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें