न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा हुए चोटिल, जानिए पहला वनडे मैच खेल पाएंगे या नहीं !
3 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें रिटायरहर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा था। रोहित शर्मा फिर पूरे मैच में ना तो बल्लेबाजी कर पाए और ना ही फील्डिंग के लिए उतर पाए थे। ऐसे में हर तरफ एक ही चर्चा होनी लगी कि आखिर में उनकी चोट कितनी गंभीर हैं।
मैच के बाद केएल राहुल ने रोहित शर्मा के चोट को लेकर बात की और कहा कि रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 2-3 दिन लगेंगे।
केएल राहुल के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोहित पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा और राहुल के अनुसार रोहित शर्मा को सही होने में अभी कुछ दिन लग सकते हैं। भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने वाली है।
वनडे सीरीज की पहली भिड़त हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में होगी। दूसरा वनडे 8 फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क और तीसरा और आखिरी वनडे 10 फरवरी को माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे,केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत,कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड: केन विलिसम्सन (कप्तान), हामिश बेनेटे, टॉम ब्लेंडेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमीनसन, स्कॉट कुजेगलिन, टॉम लाथम, जीमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।